सफ़र में चलकर देखते हैं Ghazal Motivational

Ghazal Motivational

 कोशिश करके देखते हैं

सफ़र में चलकर देखते हैं


मेहनत रंग लाएगी ज़रूर

धूप में बदन जलाकर देखते हैं


मिलने का वादा किया है मुझसे

इतवार है बुलाकर देखते हैं


अवसादों में बीती मेरी जिंदगी

कुछ पल साथ रहकर देखते हैं !!!

Ghazal Motivational

सफ़र में चलकर देखते हैं 

अब सच बोलकर देखते हैं 

मुझे तो लड़ना है आतंकवादियों से 

धर्म का नाम बताकर देखते हैं 

कभी उसने सच सुना नहीं 

उसकी असलियत बताकर देखते हैं 

अभी तक ज्ञान की बातें करते हैं 

उसके चरित्र झांक कर देखते हैं !!!!


कोशिश ही की थी 

खुद को आजमाने में 

लड़ा जाऊंगा ऐसे ही 

इस ज़माने में !!!!


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ