My Heart is Like a Poetry किताबों में ही सारा जवाब है । जिसे महसूस नहीं कर पाते, उस अनकहे शब्दों, भावों को भी अनुभूति कर लेती हैं ।
अभिव्यक्ति के लिए- अनुभूति, समझ की जरूरत होती है । शब्दों का भण्डार चाहिए । जो किताबों से आसानी से मिल जाती हैं !!!
My Heart is Like a Poetry
मेरा दिल जैसे
एक किताब हो जैसे
जिसके एक-एक पन्ने पे
तेरा नाम हो जैसे !!!!
प्रेम हुआ तो भटका नहीं
सारी दुनिया की कमी मुझे खटका नहीं
एक तू ही काफी है
सारी दुनिया के बराबर !!!!
मेरा दिल नासमझ न बन
किताबें पढ़
सारी दुनिया जान !!!!
0 टिप्पणियाँ