ghazal-on-life_ प्रेम है तो कोई बात राज नहीं रहता है । सब कुछ खुला हुआ रहता है । जो प्रेम में कहने के लिए डरते हैं । उसमें विश्वास की कमी है । जो पूरी तरह से प्रेम को स्वीकार नहीं किया है । प्रेम में कोई छुपाव- दुराव नहीं होता है । प्रेम में राज छुपाने से ज्यादा बुरा कुछ भी नहीं होता है ।
कविता हिन्दी में 👇👇
ghazal-on-life_
तुम्हें पहले बताना था
रूठ गया तो मनाना था
बात रखी रही लबों के दरमियान
इश्क में नहीं छुपाना था
मैं तो मर मिटा हूॅं तेरे चेहरे पे
यदि सोया था तो जगाना था
इश्क में भरोसा कमजोर न हो
प्यार किया है तो निभाना था
गैरों से जाहिर किया दर्द अपना
अपनो को क्या जलाना था
मैं भी तेरा अपना था
यूं दर्द अपना नहीं छुपाना था
उदासियों से रिश्ते नहीं चलते हैं
कभी हंसना था कभी रोना था
जमाने की उदासीनता बताती हैं
इससे अच्छा मर जाना था
---राजकपूर राजपूत''राज''
इन्हें भी पढ़ें 👉 इससे अच्छा था मर जाना
0 टिप्पणियाँ