Poetry Inspirational उसे समझाने में असफल रहे । जो दिल के करीब रहे । अपनी चाहत से परेशान, उसकी चाहत समझ न पाए । जिसे समझता रहा अपना । वो निकला मतलबी । जब अपनी चाहत खत्म होती गई । उसे समझते गए ।
Poetry Inspirational
ज्यादा मत सोचिए
न उधर का न इधर का
ऐसे असमंजस में मत रहिए
वक्त कम है और जाना कहॉं
फैसला कर लीजिए
चलने का नाम जिंदगी है
बस चलते रहिए
शंकाएं मन की बैचैनी है
मेरी बातों पर गौर कीजिए !!!
तुम सोचते रहे
दुनिया के बारे में
खुद को रोकते रहे
यही कहकर
दुनिया के बारे में
सोचकर
जबकि दुनिया
तुम्हारी आलोचना कर
चली गई थी
अपने काम पर
यही पिछड़ापन है
तुम्हारे विचार का !!!
असमंजस का अहसास
फैसला दूर या पास
बहुत कठिन है
जिसे हम जानते हैं
बुरा आदमी मानते हैं
लेकिन लगाव इतना
अपना मानते हैं !!!
तुम्हें चलें जाना चाहिए
जिससे प्यार चाहिए
असमंजस बताते हैं
जब जी घबराते हैं
प्राथमिक रिश्तों की पहचान नहीं है !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम एक पूर्णता का अहसास
0 टिप्पणियाँ