shayari friendship दोस्ती सबसे सुंदर रिश्ता है । जिसे सच्चा दोस्त मिल जाता है । उसे सबकुछ मिल जाता है । यह एक ऐसा रिश्ता है । जिसमें कोई पर्दा नहीं होता है । एक दूसरे का जज्बातों को सुना जाता है । कहा जाता है । बिन कहे पहचाना जाता है । सुकून है तो हंसी है दोस्ती । बचपन की नादानी से लेकर जवानी के अल्हड़पन का साथ है । साथ चलने का वादा, विश्वास है, कुछ न कर सके तो कांधे पे हाथ रख कर मजबूती देती है , दोस्ती । पढ़िए दोस्ती पर शायरी 👇👇
shayari friendship
तेरी मेरी मजबूरी थी
इसलिए तो दूरी थी
ऐ ! दोस्त दो जून की रोटी
जीने के लिए जरूरी थी !!!
कौन चाहता है किसी को छोड़कर जाना
एक खुशी के खातिर दूजे को छोड़ जाना
ऐ ! दोस्त मुश्किल से मिलें हो तुम
हम चाहते हैं साथ-साथ सफ़र में चलते जाना !!
हरियाली हटा दो तो धरती वीरान है
चांद सितारों हटाओगे तो आसमान
ऐ ! दोस्त तेरी कीमत इतनी है
तुझसे मेरी मेरी तुझसे पहचान !!
छूट जाते हैं बचपन का साथ
छूट जाते हैं अपनो का प्यार
जिंदगी ही ऐसी दौड़ लगाई
बेगानों का शहर हुआ अपना संसार
शहर उदासी से गुजर रहा है
शायद ! ढूंढ रहे हैं बचपन दोस्त - यार !!
रूठना था लेकिन टूटना नहीं था
रिश्तों की मजबूती के लिए झुकना
झुकना नहीं था
तुम खुद को बड़ा मान बैठे
ऐसी गलतफहमी तुझे पालना नहीं था
ऐ ! दोस्त हम तेरी दोस्ती में थे
तुम छोड़े साथ यूं ही ऐसी दोस्ती निभाना नहीं था !!
हर बात कही जा सकती है
हर बात सही जा सकती है
अवसाद में नहीं लाए जो
उसे दोस्ती कहीं जा सकती है !!
इन्हें भी पढ़ें 👉अपना दर्द छुपा लेते हैं
0 टिप्पणियाँ