आजकल समझाने वाले बहुत हैं लेकिन समझने वाले कम । विचार की ऐसी धारा बही है । Ghazals on Social Change- सब कोई ज्ञानी ध्यानी हो गए हैं । जहां देखो ज्ञान की बयार है । मगर ध्यान रहे सभी ज्ञान दूसरों के लिए, अपने लिए कुछ भी नहीं है । अपनी नफ़रती सोच को भी ज्ञान मानते हैं । खुद को कम दूसरों को ज्यादा जानते हैं । कुछ भी बकने के लिए सोशल मीडिया पर आ जाते हैं ।
Ghazals on Social Change
समझना तो है नहीं तुमने
बस ज़िद करना है तुम्हें
प्रेम की परिभाषा नहीं होती
और मुझे समझाना है तुम्हें
वक्त बदलता है इसी बहाने से
केवल ख्याल बदलना है तुम्हें
मेरी ऑंखों में प्यार बसता है
सिर्फ़ नज़रों से पढ़ना है तुम्हें
ये बात अलग है इरादे बदल गए
अब नफ़रत दिखाना है तुम्हें
नफरतों को तवज्जो देते हैं सदा
कुछ और बहाने से समझाना है तुम्हें
सोशल मीडिया पर विचार रखते हैं बहुत
नफ़रतों को तर्कों से जोड़ना है तुम्हें
तुम इतना बड़ा विद्वान हो
केवल दूसरों को समझाना है तुम्हें
सियासत में शामिल है आजकल सभी
अपने से भिन्न और सवाल उठाना है तुम्हें
कुद पड़े अपने विरोधियों पर तत्काल
अपनी नफ़रती सोच को महान बताना है तुम्हें !!!
कुछ तुकडों में
परोश दिया ज्ञान
भटकाने के लिए
किसी महान व्यक्ति का
सत्य की तरह
जिसमें सुविधा है
नफरतों को फलने फूलने का
मानों बहुत बड़ा ज्ञानी है !!!
एजेंडा ही फैलाना है
नफरतों का
महान बनने के लिए
किसी राजनीतिक दल जैसे
झूठ का सहारा लेकर
टिकना है
सत्य के विरुद्ध !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 कुछ लोगों की चालाकियां
0 टिप्पणियाँ