poetry love
जब भी थक जाना
तू मेरे पास आ जाना
मैं तेरे दर्दों को सहलाऊंगा
प्यार की गीत सुना कर
और तुम खो जाना
मेरी ऑंखों में
मेरे गीतों में
भूलकर दुनिया को
मैं छुपा लूंगा
दुनिया से
उस वक्त कोई नहीं होगा
सिवाय मेरे और तेरे
जहॉं दिल की बातें होगी
मुलाकातें होगी
और मुझे पूरा यकीन है
तेरी शिकायत निकल जाएगी
जमाने से !!!
poetry love
घर के दरवाजे बाहर से बंद है
परदेश जाने वाले ने
ताला जड़ा है
भीतर-भीतर धूल जम गई है
हर कमरे में
बिस्तर पे
तस्वीर पे
परदेश जाने वाले
रो कर गया होगा
मैं फिर आऊंगा
थक कर
आराम पाऊंगा
उस समय बहारूगा
हर कमरा !!!
इस तरह
थके-थके मत चला करो
दुनिया बुरी है
लेकिन तुम मत जला करो
घर की दरों दीवार
तुम्हारा अपना है
बातें किया करों !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम आओ मेरे पास
0 टिप्पणियाँ