poem of love
जब हार जाना
तब तू आना
मेरे पास
लेकर आस
अपना तोड़ के अहम
अपने सारे वहम
उस वक्त मुझे पाओगे
मेरे ही गीत गाओगे
नया अहसास होगा
हर पल खास होगा
यूॅं न भटको तलाश में
तुम आओ
सुकून है मेरे पास में !!!!
poem of love
जिस दिन थकोगे
दुनिया से
उस दिन पाओगे
मुझे अपने पास
हर रिश्तों से खास
तब होगा तुम्हें
प्रेम का अहसास !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 मुझसे दिल लगाना नहीं था
0 टिप्पणियाँ