तुम आओ मेरे पास poem of love

poem of love

 जब हार जाना

तब तू आना

मेरे पास

लेकर आस

अपना तोड़ के अहम

अपने सारे वहम

उस वक्त मुझे पाओगे

मेरे ही गीत गाओगे

नया अहसास होगा

हर पल खास होगा

यूॅं न भटको तलाश में

तुम आओ

सुकून है मेरे पास में  !!!!

poem of love

जिस दिन थकोगे

दुनिया से

उस दिन पाओगे

मुझे अपने पास

हर रिश्तों से खास

तब होगा तुम्हें

प्रेम का अहसास !!!

 इन्हें भी पढ़ें 👉 मुझसे दिल लगाना नहीं था 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ