प्यार की बारिश poetry love - baarish

poetry love - baarish 

 तुम्हारे प्यार की बारिश

जब भी बरसी है

मेरी रंगत बढ़ जाती है

हर्षित मन और

जीवन में खुशियॉं बढ़ जाती है

नया-नया-सा 

हर दिन लगता है

तेरे सिवा

मेरा दिल कहॉं लगता है

जमाने में

तेरी बारिश की बूंदें को

समेटने की कोशिश होती है

हृदय में

मैं खोया रहता हूॅं

तुम्हारे प्यार की बारिश में

हर पल !!!!

जेठ की दोपहरी

भीषण गर्मी और अब नहीं हरी

न पेड़ न पत्ते 

तपते- तपते आषाढ़ आ गया

आस लिए

खुद के भीतर प्यास लिए

बरसेंगे बादल

घनघोर अहसास लिए 

एक बूंद की प्यास में

तपती जमीं !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम और जीवन 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ