Maan par Kavita hindi खालीपन - एक शून्यता जहां विचार का आना जाना रूक जाता है । मन नहीं लगता कहीं । आदमी थक कर सो जाता है । खालीपन का अहसास हुआ तो जीवन बोझिल हो गया है । ठहरने के लिए संसार कम पड़ जाता है । ऐसा उनके जीवन में तब होता है । जब उम्मीद टूट जाती है । थकान आ जाती है । भरोसा छूट जाता है । कोई भाता नहीं है । पढ़िए इस पर कविता हिन्दी में 👇👇
Maan par Kavita hindi
जब मन में
खालीपन बसता है
एक रिक्तता
एक शून्यता घेर लेती है
मेरे विचारों को
खुद से संवादों का
तारतम्य खो बैठता हूॅं
उस वक्त लगता है
जीवन निराश हताश
ठहरा सा पल
बोझिल सा
घिरा रहता है
दिनभर
नए विचारों के
इतंजार में !!!!
जब मन खालीपन महसूस करता
तुझे याद करता है
अपनी रिक्तता को भरने के लिए
तुझे याद करता है
और तुमसे ख्यालों में ही बातचीत
नया रंग, उत्साह भरता है
मेरे खालीपन का टॉनिक हो
जिससे बल बढ़ता है !!!
मेरे गुमसुम चेहरा देख
लोगों को लगा
मैं तन्हा हूॅं
खालीपन से घिरा हूॅं
जिसे ख़बर नहीं
उसकी यादों से भरा हुआ आदमी हूॅं !!!
मन का खालीपन
हमने भरा ऐसे
दिन-रात तुम्हें याद करके
जैसे !!!
मेरा खालीपन
खाली रहने दो
भरने से
मेरा अस्तित्व खो जाता है !!!
जिस दिन
खुद से बातें करना
बंद कर दोगे
शून्यता का अहसास
कर लोगे
एक रिक्तता
जहां कुछ नहीं है
न मैं न तुम
केवल शून्यता !!!
हमारा खालीपन को
भर देती है
हमारी बातें
कभी तुझसे
कभी गैरों से
कभी खुद से
मन ही मन
संवाद करना
और तलाशना अपना स्थान
कभी तेरी नज़रों में
कभी दुनिया की नजरों में
कभी अपनी नज़रों में
इस तरह उलझे रहते हैं
अपने संसार में !!!
शून्यता के आभास में
मुझे उस शक्ति का अहसास होता है
जहां से जीवन की
फिर शुरूआत होगी
हलचल होगी
प्रगट होगी सृष्टि
अनायास ही !!!
आज जो जगह घेरे हो
कल खाली हो जाएगी
पुनः शून्यता में समा जाएगी
जब तक उस खाली जगह में
कोई दूसरा न आ जाएं
जब तक तुम
चले न जाओ
सृष्टि ऐसी ही चलती है !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 समय पर कविता
![]() |
Maan par Kavita hindi |
0 टिप्पणियाँ