Ghazal on Time
प्रत्येक क्षण बहुमूल्य है
ईश्वर का दिया अमूल्य है
गुज़र गया जो पल पल में
उसका नहीं कोई मूल्य है
उपयोग कर लो इसे जीवन में
आदमी जीवन देवतूल्य है !!!
समय तुम्हारा इंतज़ार करता
यदि तू अपने चुनौतियों से लड़ता
तू कहता है समय नहीं रहता
क्यों हमेशा बहाने है करता !!!
समय पर
चिड़िया उड़ आती है समय पर
अपने घोंसले पर
भौंरा चला जाता है
कलियों के खिलने पर
सूरज चला जाता है समय पर
वो नहीं रूकते किसी के कहने पर
जो समय का कहना मानते हैं
भूखे नहीं सोते हैं
जैसे चिड़िया, भौंरे
समय पर दाने चुगते
समय पर फूलों का रस पीते
एक इंसान है इस धरा पर
जो देर कर जाते हैं हर काम समय पर
जिसकी समस्या अनंत है
जिसका आदि न अंत है !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 जिसने मन को साध लिया
0 टिप्पणियाँ