मेरा अकेलापन Poem Akelapan Hindi

Poem Akelapan Hindi 

 मेरा अकेलापन

मेरा सुकून है 

जहॉं मैं खुद से मिलता हूॅं

अपनी तन्हाई में

इस भीड़ को छोड़कर

मुझे याद दिलाता है

मेरा सुकून

मैं हूॅं तेरे पास

बस चुपचाप

महसूस करो मुझे

जहॉं जरूरत नहीं है तुझे

इस जहान का !!!

Poem Akelapan Hindi 

मैं जब भी अकेला होता हूॅं

तुम समझ जाना

तेरी यादों में हूं !!!


अकेला होना

अकेलापन नहीं है 

तुमने समझा नहीं

अकेलापन

किसी से मिलने के तरीके हैं

जो बहाना बनाकर

भीड़ से निकल आता है !!!

अभी तक लगता था

वह उदास है

शायद ! समझने में भुल था

मेरा

वो तो टूटे हुए मन को

उससे जोड़ रहा था

जिसने कभी सुनी नहीं

 उसकी बातें 

जिससे आज भी बातें करते हैं

ख्यालों में

लेकिन हार जाता है

उससे बातचीत करके

इसलिए चेहरा उदास है!!!!

अकेलापन - 

एक चुनाव है 

प्रेम का 

जिससे प्रेमी से बातचीत होती है । 

इन्हें भी पढ़ें 👉 सरहदों का सुनापन 

Poem Akelapan Hindi


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ