Decorate Poetry with Love
प्यार से सजाइए
कोई ख्वाब अपना
पलकों में सजाइए
जीने का मकसद हो
ऐसा अरमान जगाइए
जिंदगी का क्या भरोसा
हर पल का मजा लीजिए !!!
Decorate Poetry with Love
प्यार से सजाइए
मेरा दर्द चुभन भरा
थोड़ी देर तक सहलाइए !!!!
प्यार से सजाइए
जो चाहे उसे बुलाइए
घर रहने का ढौर नहीं
जीना है जीवन
जो साथ रहें उसे जरूर बसाइए
हम तो उसे चाहते हैं
तुम्हारी मर्जी मत आइए !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 कोई बेवजह दूर है
0 टिप्पणियाँ