Kavita Hindi main - looking for the crowd
तनहाई एक घर है
जैसे सुना-सुना शहर है
मिलते हैं यहॉं भीड़ मगर
साथ चलने का डर है
खुद के ख्यालों में खोया हुआ
किसी की यादों में सोया हुआ
कोई ख्वाब सजाने में मशहूर है
कोई किसी के ख्यालों में चूर है
कुछ मिले इस तरह से लोग
कोई जिंदगी से मजबूर है
कोई कोई बेवजह दूर है !!!
Kavita Hindi main -looking for the crowd
जिस जमीं को छोड़ें थे
पराएं शहर से नाता जोड़े थे
आज भटक रहा है
पैसों के खातिर
खुशियां खरीदेंगे अपनों के खातिर
इसी सोच में !!!
सुना है इस शहर में शांति है
अपने मतलब को अजमाने की क्रांति है
एक दूसरे से डरा हुआ
रिश्तों में भ्रांति है !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 प्यार जताता नहीं
0 टिप्पणियाँ