Jivan Mera ghazal
जीवन ऐसा होना चाहिए
तुम चाहो जैसे होना चाहिए
करोना से अगर बचना है तो
मुॅंह में मास्क ज़रूर होना चाहिए
इतनी भी दौड़ अच्छी नहीं
नहीं दूर अपनो से होना चाहिए
तेरे पास मैं आऊॅंगा जरूर मगर
तेरे सीने में प्यार होना चाहिए
बुरे वक्त भी गुजर जाएगा धीर-धीरे
दिल को इत्मीनान होना चाहिए !!
जीवन ऐसा होना चाहिए
तेरे बगैर सुना होना चाहिए
दर्द ही तो है प्यार
कोई सहला देना चाहिए
रूठकर न जाऊं कहीं
कोई मना लेना चाहिए
इन्हें भी पढ़ें 👉 मृत्यु एक सुखद अहसास
0 टिप्पणियाँ