ठहरो तो पास में
थोड़ा बहुत ठहरो तो पास में
ये लम्हा बस जाए मेरे अहसास में
इतनी सी चाहत मैं कर सकता हूॅं
जिंदगी जीऊं और तेरा नाम आए हर सॉंस में
गुजर जाता है दिन यूं ही तुम बिन
तेरे बगैर वक्त ठहरता नहीं कभी मेरे पास में
तुम हो तो लगता है ये जिंदगी खास है
तुम न हो तो जिंदगी गुजरती है उदास में
-राजकपूर राजपूत
1 टिप्पणियाँ
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं