मेरी उदासी

बात नहीं करते मुझसे
दिल उदास है तुझसे
मेरी उदासी टूट जाती
जब बात होती है तुझसे !!!

तुम रूठ सकते हो 
मैं मनाऊंगा 
लेकिन जब तुम उदास हो जाओगे 
मैं हार जाऊंगा !!!!

किसी के कहने से 
विचार निर्माण करना 
मतलब तुम्हें कोई चला रहा है !!!!!
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ