जीवन अधूरा हो जाता है । Jivan adhura on ghazal जब आदमी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाता है । कुछ लोग समय रहते अपना काम नहीं करते हैं । बाद में पछताते हैं । जबकि कोशिश होनी चाहिए कि जब तक सफलता नहीं मिलती है । तब तक अनवरत प्रयास करना चाहिए । जीवन अनमोल है । इसकी कीमत समझना चाहिए ।
Jivan adhura on ghazal
काम अधूरा मत छोड़ो
जीवन अधूरा मत छोड़ो
ये वक्त लोट के न आएंगे
साथ अधूरा मत छोड़ो
मंजिल तक पहुंच जाओगे
हौसले अधूरा मत छोड़ो
तेरी उम्मीद से ही जिंदा हूॅं
प्यार अधूरा मत छोड़ो
पंछी लौट कर आओ तुम
घोंसला सूना मत छोड़ो
शहर जाने वालो सुनो ज़रा
अपनो का प्यार मत छोड़ो
जीवन एक बार मिलता है
प्यार करना मत छोड़ो
सियासत में आखिर क्या है
चंद पैसों के खातिर रिश्ता मत छोड़ो !!!
जीवन अधूरा है
तू है तो पूरा है
तरसता रहा प्यार के लिए
साथ अधूरा है
हाथ बढ़ाकर खींच लिया
भरोसा अधूरा है
वो प्यार क्या कर पाएगा
जलन अधूरा है
नदी बहती हुई
मिलन अधूरा है !!!
जीवन अधूरा मत छोड़ो
कुछ तो काम करो
अलसाईं क्यों बैठे हो
काम करो कुछ नाम करो
शून्य में सबको छोड़ जाना है
उसके बाद क्या पाना है
ख्वाब बनाकर अधूरा मत छोड़ो
हर कोशिश से भाग्य को जोड़ो
जो कुछ करता उसपर उसका नाम है
भाग्य के भरोसे बैठने वाले क्या काम है
मेहनत करके आराम करो
कुछ काम करो !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 जीवन ऐसा होना चाहिए
0 टिप्पणियाँ