Apni-Masti-Uthaon
संघर्ष ही जीवन है । जब दिन की शुरुआत होती हैं । वहीं से संघर्ष शुरू हो जाता है । चुनौतियों का सामना हर किसी को करना पड़ता है । कोई चुनौतियों को स्वीकार नहीं कर पाते हैं । अपनी सुविधानुसार संघर्ष करते हैं । जिससे बेहतर सफलता नहीं मिल पाता है । जबकि जो आदमी अपनी पहचान बनाने की चाहत रखते हैं । वे निरंतर प्रयासरत रहते हैं ।
कविता हिन्दी में 👇👇
Apni-Masti-Uthaon
अपनी कश्ती उठाओ
अपनी मस्ती उठाओ
तेरा भी जयकार होगा
अपनी हस्ती उठाओ
न कर परवाह किसी की
ये सारी बस्ती उठाओ !!!
खुद को पहचानो तुम
अपनी हस्ती बनाओ तुमकोशिश ही सफलता है
संघर्ष गीत गाओ तुम
मंजिल तुम्हें मिल जाएगी
एक निशान लगाओ तुम
कौन तुम्हें रोक पाएगा
आलसीपन भगाओ तुम
जीवन एक संघर्ष है
आराम भूल जाओ तुम !!!
समर्पण और प्रेम
व्यवहार और स्वभाव
जिस ओर है
कदम उसी ओर जाएगा
तुम्हारे दुःख का कारण
सुख का कारण बन जाएगा
इससे कोई बच नहीं पाएगा !!!
0 टिप्पणियाँ