फिर से काम पे लौट जाओ
फिर से काम पे लौट जाओ
सुबह हो गई है अब जाग जाओ
ये सफर है धूप होगी तपन होगी
न कर मलाल अपने सफ़र में लौट जाओ
यहॉं जीना कठिन है मरना आसान
जिंदगी संवरेगी अपनी तलाश में लौट जाओ
और क्या चाहिए तुम्हें पहले पूछो खुद से
जो न मिला कभी उसे छोड़ आगे बढ़ जाओ
वक्त का सितम ढाने दें तू परवाह न कर
0 टिप्पणियाँ