तारीफ करुॅं मैं उनकी

तारीफ़ करूं मैं उनकी 
जिसने मुझे बनाया है 

मिट्टी का पुतला हूँ पगले 
क्षणभर के लिए बनाया है 

अहसासों का खेल है जीवन 
सुख दुःख इसलिए बनाया है
 
मेरी कोशिश में है सबकुछ यहाँ 
सारी कायनात मेरे लिए बनाया है
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ