सफलता और लोग Success and People Articles

दूसरो की सफलता से अक्सर वही लोग ललचाते हैं ।Success and People Articles  जिसकी चाहत थी वैसे ही पाने की । लेकिन पा न सके या फिर रास्ता अलग बना लिए । जिसके कारण उससे पहले ही दूसरे को सफलता मिल गई हो और उसे अपनी कोशिश में एक नाकामी नजर आई हो । जिससे थकावट महसूस हो  । जिसकी वजह से झुंझलाहट हो या हो सकते हैं कि खिसियाते हैं । कुछ सवाल उठा दे । जिससे उसे मानसिक संतुष्टि मिले और उसकी नाकामी दब जाए ।

Success and People Articles

दूसरे तरह के लोग आलसी लोग हैं जो अक्सर अकर्मण्यता की वजह से कुछ नहीं करते हैं । केवल सपने बुनते हैं और कोशिश किंचित मात्र की ।  लेकिन दूसरों को देखकर बुराई करते हैं । ऐसे लोग अफवाह फैलाकर सबके सामने खुद को बेहतर साबित करते हैं ।
रात-दिन बुराई में डूबे रहते हैं ।
तीसरे लोग अक्सर मेहनत ईमानदारी से करते हैं लेकिन अन्य जिम्मेदारी में फंस जाते हैं । जिसकी वजह से उसे सफलता नहीं मिलती या फिर परिस्थितियाॅं उनके अनुकूल नहीं होती है ।  कोशिश करने के बावजूद सफलता नहीं मिलती है या फिर हार जाते हैं । जिसे दिल से स्वीकार कर लेते हैं  । मुझे नहीं चाहिए ऐसी सफलता कहकर मान जाते हैं । 
परंतु दिल के भीतर चाहत बनी रहती है । दिल में कशक रह जाती है और दोबारा कोशिश करने का प्रयास नहीं करते हैं । थकावट की वजह से । 
जब कभी सफल इंसान को देखते हैं तो ऐसे लोग भी लालायित नज़र से देखते हैं लेकिन खुद के भीतर भी झांकते हैं । जिससे उसे बूरा नहीं लगता है । न जलन होती है । लेकिन तारीफ जरूर करते हैं । 
हॉं, ये बात अलग है कि ऐसे लोग कम मिलेंगे । क्योंकि ये जानते हैं सच्ची सफलता की खुशी ।

Success and People Articles






Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ