थाम ले कोई मुझे थाम ले

थाम ले कोई मुझे थाम ले
दिल से कोई मेरा नाम ले

मेरी भी धरती हरी हो जाएगी
मुझे भी कोई बाहों में थाम ले

बाग़ सुना है बहार सुनी है
हलचल होगी कोई मेरा भी नाम ले

साथ बैठों तो दिल को करार आए
और मेरे साथ-साथ जाम ले
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ