Kavita Hindi
उससे सवाल कौन करे
प्यार का पहल कौन करे
हर जवाब का हल कौन करे
घर में घुस गया है कोई चुपके से
उससे सवाल कौन करे
जो अपनी बातों से पलट जाता है
उससे बहस कौन करे
जो प्यार करके सबुत देता है
ऐसे में विश्वास कौन करे
जिस धर्म का भीड़ बढ़ाना मकसद हो
ऐसे धर्मं का सम्मान कौन करे
उनका शिक्षित होना दूसरों पे सवाल करना है
ऐसे -तैसे लोगों को आइना दिखने का कम कौन करे !!!
समझाये तो कैसे
समझाए तो समझाए कैसे
वो जिद में गवार हो गया है
उसने सिखा है जिद के आगे जीत है
इसलिए गवार हो गया है
उसे शिक्षित होने पर गुमान है
सूना है अब होशियार हो गया है !!!
0 टिप्पणियाँ