वो चले गए तो खुश हो अभी

भूल गया दिल वो सब भी
जिसे चाहा था ये दिल कभी

रूखे-रूखे हैं ये सारे नजारे
सूखी नदियॉं सूखे पेड़ सभी

जहॉं भी गया दिल नहीं माना 
ये दिल मेरा उदास है अभी

उम्मीद न कर अब किसी से राज़
वो चले गए तो खुश हो अभी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ