फूलों के खिलने के बाद

फूलों के खिलने के बाद
खुशबू बिखर जाती है
मानो सम्पूर्ण जीवन को
पूर्णता मिल जाती है
बेशक चंद दिनों में ही
पंखुड़ियां गिर जाते हैं
मगर फूल खिल के
खुशबू बिखेर के जाते हैं



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ