हमारी चाहत Meree chahat Kavita Hindi

Meree chahat Kavita Hindi 

मेरी चाहत ही मेरी ग़लती है 

इससे बड़ी मेरी चाहत क्या होगी
छोड़ गए और मेरे दिल ने दुआ की

तुने भूलकर भी मेरा नाम ना लिया
हमारी चाहत थी इसलिए शिकायत की

तुमसे बिछड़ने का पछतावा बहुत था 
रात भर करवटें बदली और याद की

माना तेरे लायक में नहीं हूं मगर
फिर भी मेरी मोहब्बत ने गुनाह की !!!

Meree chahat Kavita Hindi 


दिल लगाकर छोड़ देना
जैसे पेड़ लगाकर छोड़ देना

सूख जाएगा वो पौधा
पानी न दे और मिट्टी डाल के छोड़ देना

उम्मीदों पर जिंदा है इंसान
मर जाएगा वादा करके छोड़ देना

हमारी चाहत थी तुम्हारा प्यार पाना
प्यार पाकर आखिरी सांसें छोड़ देना !!!

---राजकपूर राजपूत''राज''

इन्हें भी पढ़ें 👉 जब तुने मुझे देखा था 
Meree chahat Kavita Hindi


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ