आराम करने के बाद आराम करता हूॅ॑

corona and built-in situation 


आराम करने के बाद आराम करता हूॅ॑
सुबह और शाम में यही काम करता हूॅ॑

घर के सिटकिनी को ये कौन खटखटाया
दूर से ही मैं अब सबको सलाम करता हूॅ॑

खतरा नहीं इंसान बस वक्त की मजबूरी है
घर पे रहिए सुरक्षित रहिए यही पैगाम करता हूॅ॑

इंसान आज इस धरती का बेबस हो गया है
रोक दो तांडव हे ! सृष्टि तुझे प्रणाम करता हूॅ॑

इंसान ने विकास किया बहुत मगर
हर चीज़ हो सही ऐसा काम करता हूॅं !!!

करोना एक ऐसा रोग है
जो तथाकथित बुद्धिजीवियों और वैज्ञानिकों की देन है
जिसने अपने निजी स्वार्थों के लिए पूरे संसार को खतरा में डाल दिया है । 

---राजकपूर राजपूत''


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ