तुम्हारे दिल के भाव Mean People and their Behavior Poem

Mean People and their Behavior Poem मतलब माने स्वयं का हित । एक ऐसा दर्शन जिसे सभी लोगों ने अपना और छिपाएं हैं । जितना शिक्षित हो रहे हैं लोग । उतनी ही कठोरता से पालन कर रहे हैं । चालाकियां शब्दों में लाकर बहलाना फुसलाना सब जानते हैं । लोग समझ रहे हैं । एक दूसरे को ठग रहे हैं । फिर भी छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं । पढ़िए इस पर कविता 👇👇

Mean People and their Behavior Poem 


वो क्या भाव है
अपनी सुविधा की जिंदगी
क्या तुम्हारा भी दांव है
दिखाने के लिए सब दिखा गए
अपनी इंसानियत,अपना ज्ञान
फिर भी छुपा गए
असलियत
जो शब्दों का चुनाव किया था तुमने
और जो मघूरता, अपनापन दिखाया था तुमने
लेकिन एक इरादा छुपा गया था तुमने
सहुलियत की जिंदगी
जिसमें तेरी औकात थी
दिल के इरादे थे
जिसे पाने के लिए
इस रुप को अपनाया था
जिसे कोई समझ नहीं पाया था
तुम्हारे दिल के भाव
जिस पर तुम्हारा लगाव
जिसे साधने की कोशिश की थी तुमने
बनावटी मुस्कान से मिला था तुमने
जब तक मतलब नहीं निकला था तुम्हारा !!

अपने और पराए में मत उलझो
मतलब निकालने वाले लोग
नहीं पहचानते किसी को
जिससे उम्मीद है जुड़ जाते हैं
जिससे उम्मीद नहीं छोड़ जाते हैं !!!

बिना मतलब के तो पराएं भी मिलें
अपने तो जुड़े रहे मतलब निकलने तक !!!

जो पढ़ पाएं मुझको
जो समझ जाएं मेरे दर्द
हर पल खुश रखें
समझें मेरा भाव
हो उसी से मेरा लगाव !!!

-----राजकपूर राजपूत "राज"
इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम्हारे शब्द प्रेम पत्र कविता 
Mean People and their Behavior Poem


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ