कठिन परिस्थितियां और साहस Courage and Bravery - Poem - Article

Courage and Bravery - Poem - Article साहसिक आदमी सहानुभूति नहीं लेते हैं । यदि कोई सलाह भी सहानुभूतिपूर्ण देते हैं तो उसे बुरा लग सकता है । क्योंकि उसे भावनात्मक रूप से कहीं गई बातें नकारात्मक लग सकती है । 

 कठिन परिस्थितियों से गुजरने वाले लोग अक्सर साहसिक होते हैं । अपनी परेशानी को किसी से सहानुभूति पाने के लिए साझा नहीं करते हैं बल्कि परिस्थितियों से निर्मित जटिलताओं की खोज, गलतियों, और अपने निर्णय का प्रमाण की चर्चा करते हैं । 

उनके हिसाब से ज्यादातर उसने कार्य ठीक किया है । जिसे सामने वाले पहचानने में भूल कर अपनी बुद्धिमत्ता का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं । जबकि वे उनसे बेहतर परिस्थितियों को जानते भी नहीं है । चटोरीपन सा प्रतीत होने लगते हैं । उनके विचार, सोच की गति ऐसी हरकतों से बाधा पहुंचती है । जिससे उसे दुःख का अहसास होने लगते हैं । 

Courage and Bravery - Poem - Article

अपनी सलाह न देकर उसके निर्णय को मान्य करते रहना ज्यादा बेहतर होगा । यदि कमजोर कड़ी को बताना भी हो तो उसे अहसास कराना भी जरूरी है । अन्यथा अलगाव महसूस करेंगे । अपने लायक नहीं समझेंगे ।

मन का भराव ही मन का अलगाव है । जिस आदमी का मन भर जाता है । वह धीरे-धीरे अकर्मण्य हो जाता है । जबकि साहसिक आदमी मन के कार्य कर लेने के बाद संतुष्ट भाव से अन्य कार्य करने लगते हैं । जिस कार्य में संतुष्ट हैं उसे ज्यादातर स्थिर रखते हुए उससे बेहतर का प्रयास करते हैं । हालांकि की बेहतर को देखने का प्रयास प्राप्त किए गए फल से असंतुष्ट होने लगते हैं । जिससे पुनः अस्थिर स्थिति को प्राप्त हो सकता है । वह उस कार्य को आगे बढ़कर और बेहतर कर सकते हैं । यही भाव गति प्रदान करती है । 

साहसिक आदमी कभी भी हताश नहीं होते हैं । वे हमेशा उन बिंदुओं को ढूंढने की कोशिश करते हैं । जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिलते हैं । ऐसे विचारों, व्यक्तियों को छोड़ देते हैं  । ताकि नकारात्मक प्रभाव न पड़े । 

साहसिक आदमी का निर्णय सदा बेहतर होता है । उसकी दृष्टि सटीक पहचान करती है । 

यदि चुनौतियों को स्वीकार कर किसी कार्य करते हैं तो सफल होना मुश्किल है । इसलिए साहसिक आदमी सब कुछ समझते हुए कार्य करते हैं । जिसके कारण वे सफल हो जाते हैं । 


साहसिक बनने के लिए 

खुद से प्रेम करना पड़ता है 

अपने जीवन को समझना पड़ता है 

कई बार लड़ना,  कई बार विनम्रता से झुकना पड़ता है 

मगर टूटना नहीं जानते

थककर रूकना नहीं जानते 

जानते हैं 

सिर्फ चलना और लड़ना 

मुसीबतों से !!!!!



किसी साहसिक को सलाह मत देना 

जिसने अपनी चुनौतियां स्वीकार की हो 

आज निपट चुके हैं कल और निपटेंगे 

जिसके लिए कोई मामूली बात न हो !!!!!


कौन आएगा और क्यों आएगा 

हर दर्द तेरा हर प्रेम तेरा 

तू ही रोएगा तू ही हंसेगा 


एक पेड़ कटता है 

कुल्हाड़ी बनता है 

तू ही काटेगा 

तू ही कटेगा 

जीवन इसी का नाम है 

तू ही जीएगा 

तू ही मरेगा !!!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 श्राद्ध पर कविता 

Courage and Bravery - Poem - Article
Courage and Bravery - Poem - Article


 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ