नया साल और आप

 मैं जानता हूॅं

नए साल के स्वागत से

तुम थक गए हो

शायद  ! इसलिए

रात भर जागे हो

यही कि नया साल है

मगर भूल गए

तुम्हारे दिन की शुरुआत

अच्छी नहीं हुई है  !!!


तुम खुश थे

बहुत पहले से

यही सोचकर कि

नया साल आने वाला है

जिसकी तैयारी की थी

बहुत पहले से

और तुम्हें संकल्प लेना था

नए साल की शुरुआत में

कुछ कर गुजरने का

मगर घड़ी की सुई में

उलझकर रह गए

एक पार्टी हुई

और खा- पीकर सो गए

और जब

दिन की शुरुआत हुई

तुम्हें थकावट हुई

शायद  ! इस तरह

तुम्हारे दिन की शुरुआत हुई !!!!

नया साल और आप

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ