सृष्टि निर्माणकर्ता/srishti rachanakar

उस परमपिता परमेश्वर की उपस्थिति इस सृष्टि के कण कण में है । 

Racha-hai-jisane-srishti-ko-srishti-ka-arth - उस परमपिता परमेश्वर की उपस्थिति इस सृष्टि के कण कण में है । जो अदृश्य और अगोचर है । जिसने संपूर्ण सृष्टि का निर्माण करके शांत अपनी गति में स्थित है । जिसे कोई किसी से मतलब नहीं है । और न ही किसी की सहायता और निर्भरता है । वह बस एक खिलौना बनाकर छोड़ दिया है । जिसमें एक निश्चित समय में नष्ट करना है । बाकी उसके कर्म ही उसे सुख और दुःख की अनुभूति  का कारण है । 

कविता 👇👇

Racha-hai-jisane-srishti-ko-srishti-ka-arth - 

सृष्टि निर्माणकर्ता/srishti rachanakar


 कभी कभी यूं लगता है

ये धरती ये आसमान के

मिट जाने के बाद

एक रिक्तता बची रहेगी 

जिसकी उपस्थित

सदा रहेगी

हमारे जाने के बाद

शून्यता और नीरवपन सा

हर जगह

भयावह दृश्य

जहां कुछ नहीं मिलेगा

एक शून्यता के सिवा

जहां से कभी भी

पुनः प्रकट होगी

एक नई सृष्टि

एक नए विकासक्रम में

पुनः !!

Srishti Mai insaan - 

मेरे जीवन के हसीन पल दूर हो गया

इंसान मर जाता है

खुद को पहचान नहीं पाता है

जिंदगी भर इक्ट्ठा करने में गुज़र जाता है

मगर दुनिया से खाली हाथ जाता है

किस बात का गुरूर है किस बात का घमंड है

आखिर एक दिन मिट्टी में मिल जाता है 


Racha-hai-jisane-srishti-ko-srishti-ka-arth -




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ