वास्तविक चेहरा तेरा Vastavik-chehra-tera-gajal-hindi

 आजकल के लोग मीठी बातें करके अपना चरित्र छुपाए हुए रहते हैं ।Vastavik-chehra-tera-gajal-hindi तब तक वो अच्छी बातें करेंगे जब तक आप उसके हितों को नुक्सान नहीं कर रहो हो । लेकिन जैसे ही उसके हितों के बीच में आ गए । तब वे असल चेहरे में आ जाएंगे   । तब अहसास होता है कि उनकी बातें केवल छलावा है । अपने हितों से सौदा नहीं करेंगे । भले कोई खास रिश्ता टूट जाएं । 

Vastavik-chehra-tera-gajal-hindi.

ASAL CHEHRA TERA-

 अभी उसकी बर्बरता नहीं दिखेगी

अभी उसकी मुर्खता नहीं दिखेगी

आ जाओ कभी उसके हद में तो 

न आसमां दिखेगा न ज़मी दिखेंगी

हालात को समझ रहे हैं वो भी

अभी न बुराई दिखेंगी कमी न दिखेंगी

उसमें इंसानियत है ही कहां 

गिरे हुए इंसान की पहचान न दिखेंगी 

इतनी जल्दी हम किसी को छेड़ते नहीं है

औकात में आ गए तो न उसकी समझ दिखेंगी !!!


लोग आज जितने ज्ञान की बातें करते हैं

उतने अमल कहां करते हैं

एक स्टेटस बन गया है सोच का

फारवर्ड करके शेखी बघारते हैं !!!


चेहरे पे झलक रही है झूठी मुस्कान तेरी

 जब सामने आए दिखाई दी हैसियत तेरी

कैसे एतबार कर लूं मैं तेरा

तुम आए पास जब जरूरत तेरी !!!


ज्ञान ऐसे निकल जाता है

दूसरों के पास

आगे बढ़ा दिए

आजकल कौन रखता है

अपने पास

दूसरों को सलाह, तर्क

लेकिन खुद से फर्क

ज्ञान स्वयं आजमाने के लिए थोड़ी

जितना था दूसरों के लिए छोड़ी है 

सोशल मीडिया का जमाना है

गिर कर, उठकर

पैसे कमाना है !!!!!


वास्तविकता यह कि

लोग देखते हैं

टीवी, फिल्म, सोशल मीडिया

जिसमें से विचार लेकर

दूसरों को देते हैं

किसी नायक की तरह

किसी ज्ञानचंद की तरह

विचार बना है जहां से

व्यक्तिगत अहंकार बना है!!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 किसी सिद्धांत को 

-राजकपूर राजपूत

Vastavik-chehra-tera-gajal-hindi.


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ