shayari on boredom बोर होना, हमेशा बुरा है । लगातार एक ही चीज़ से मन भर जाता है । तब कुछ और तलाश करता है । एक नयापन । जिससे लगा रहे मन । उसकी प्राप्ति तक । कोमलता का अहसास । जिसे स्पर्श करने की इच्छा । और उसके बाद कोशिश । इसी कौतूहल से । यही लक्ष्य है । जो बेहतर है । पढ़िए इस पर कविता 👇👇
shayari on boredom
बोर हो गया हूॅं मैं
मुझे कुछ और तलाश है, शायद !!!
मोबाइल क्या सरक रहा है
वक्त गुजारने में !!!
अभी मेरी बोरियत की इंतिहा है
देखें मोबाइल कब तक साथ देते हैं !!!
मोबाइल भी साथ न दे सका
लगता है दिल उदास है बहुत!!!
अभी दिल टूटा है
अभी मुझसे कोई रूठा है
मोबाइल ढूंढ रहा हूं मैं !!!!
लोग आते-जाते हैं नए - नए
मगर मन नहीं लगता है !!!!
जिससे बोर हो जाते हैं
उससे दूर जाते हैं
भूलने की कोशिश है मेरी
इसलिए मोबाइल चलाते हैं !!!
बोर होना अच्छी बात है
तुने किया जो किनारा
और हम बोर हो गए
अब बचा नहीं प्रेम
जैसे कोई दार्शनिक हो गए !!!!
बोर होना अच्छी बात है
अब मैं तलाश करूंगा
मुझे क्या चाहिए !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 बोर होना
0 टिप्पणियाँ