हमें पसंद करने वाले लोगों की भावनाएं-
like-your-own-article-literature-life उसकी बातों का अहसास आपको जोड़ देगा । जिसे स्वयं कोई परिभाषित नहीं कर पाते हैं । कैसा लगता है? क्यों अच्छा लगता है ? बस जिसके पास रहने से सुरक्षित अहसास होता है । जो ध्यान रखते हैं अपने जैसा । जिसे लगता है आप उनके जैसे हैं । ऐसे सुरक्षित घेरा में रहना । सुखद अहसास है ।इसी निश्चितता में आपके करीब आ जाते हैं । आपसे बातें करने के लिए, आपकी बातें सुनने के लिए आतुर रहेंगे । जो केवल अपनी नहीं आपकी बातों का कद्र करते हैं । वहीं आदमी आपको पसंद करते हैं ।
like-your-own-article-literature-life
जो न कभी पीठ पीछे बुराई कर पाते हैं । न कभी सुन पाते हैं । गलतियों पर पर्दा डालते हैं । यदि ऐसी स्थिति निर्मित हो भी जाती है । जहां तारीफ करना थोड़ा मुश्किल है । वहां चुप हो जाते हैं । लेकिन हृदय में सम्मान बनाएं रखते हैं ।
भले ही दुनिया की तुलनात्मक रूप से कमजोर हो । लेकिन उसके हृदय का मानना ऐसी बातों को अस्वीकार करता है । दुनिया के लिए अच्छा न सही, उनके लिए बेहतर है । जबकि दुनिया की इसी भावनाओं के कारण दुनिया से दूरी बनाए रखते हैं । जो उसकी पसंद में बांधा आते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें 👉 तार्किक चिंतन
-राजकपूर राजपूत
2 टिप्पणियाँ
सही कहा आपने
जवाब देंहटाएंधन्यवाद 🙏
हटाएं