क्षणिकवाद का सिद्धांत -कविता

momentaryism-of-theory-poetry-literature-life

 एक क्षण है

जीवन
अभी अच्छा
अभी बुरा
जैसे जिंदगी और मौत
एक क्षण है

मौत कब आ जाएगी
कोई जानता नहीं
अभी जिंदगी है
तो हर क्षण है 
आपके पास
जिसकी तलाश
खुशी होनी चाहिए
हर क्षण में!!!!

momentaryism-of-theory-poetry-literature-life


क्षणिकता
पूर्णता में बदल सकती है
यदि तुम आओ
मुझे जीवन में
किसी चीज़ की जरूरत नहीं होगी !!

क्षणिकता का सिद्धांत
भय से नहीं
कुछ कर गुजर जाने से
पूर्णता की प्राप्ति होती है
और क्षणिकता
पूर्णता में बदल जाती है !!

इन्हें भी पढ़ें 👉 धर्म की परिभाषा 
momentaryism-of-theory-poetry-literature-life


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ