एक बार आदत बन जाती है तो फिर उसको छोड़ पाना मुश्किल है !man-habit-disposition-article-literature-life. चाहे अच्छी आदत हो या फिर गलत ! अनायास ही व्यवहारों में प्रगट होने लगती है ! जिसका एक बार स्वभाव मई शामिल हो जाते है ! उसके बाद उसे सुधारने मई बहुत कठिन हो जाता है !
आदमी का आदतन स्वभाव- man-habit-disposition-article-literature-life.
जब आदमी खुद को स्थापित करने के लिए दूसरों की बुराई करता है । आदमी गिर जाता है । इतने गिर जाते हैं । कभी उठ नहीं पाते हैं । क्योंकि उसे कभी भी दूसरों की अच्छाई दिख नहीं पाते हैं । जिधर देखता है,, बुराई ही पाता है । जिसे आदतन में शामिल कर लेता है । फर्क नहीं कर पाते हैं । अच्छा और बुरा में । और जिसका ध्यान होता है । आदमी वहीं बन जाता है । ऐसे में एक दिन आदमी स्वयं बुराई का घर बन जाता है ।
इसलिए अच्छा देखने की आदत बनाओ । जो बिना प्रयास के बेहतर इंसान बनाने में मदद करता है । यदि आदत में शामिल करते हैं तो ।
व्यवहार परिवर्तनशील है । स्वभाव लगभग स्थायित्व । जिसमें कम बदलाव की उम्मीद होती है । स्वभाव अनुसार ज्यादातर व्यवहार होता है । स्वभाव अस्तित्व की पहचान है । जिसे व्यवहार रूप में दिखाएं जाते हैं । पहचाने जीते हैं । अमुक व्यक्ति ऐसा है । व्यवहार देखकर ही आंकलन किया जाता है । स्वभाव का ।
आजकल के लोग तो अपने स्वभाव को छुपाने के लिए अपने व्यवहार में काफी मात्रा में दिखावटीपन व मिलावटी चीजों का मिश्रण कर चुके हैं । जिससे मूल स्वभाव को पहचानना मुश्किल है ।
इन्हें भी पढ़ें 👉 नेगलेक्ट करना
0 टिप्पणियाँ