नेगलेक्ट का मतलब - कविताMeaning-of-Negalect

Meaning-of-Negalect-poetri-hindi अपने से अलग विचार को कुछ लोग नेगलेक्ट करते हैं । कुछ उनका विचार कहकर स्वयं को अलग रखते हैं तथा स्वयं के दृष्टिकोण में स्थापित रहते हैं । साथ रहकर । सचेत रहते हुए स्वयं के दृष्टिकोण का सम्मान स्वयं करते हैं । प्रकृति और प्रवृत्ति उनकी , उनका स्वभाव को निर्धारित किया है । जिसमें परिवर्तन असंभव सा लगता है । खुद को अलग रखते हैं । सामान्य व्यवहार, और स्वभाव में जरूर शामिल रहते हैं लेकिन मूल स्वभाव से अलग हो कर । अपने से अलग विचारों को सुधारने की वजह नहीं ढूंढते हैं । बल्कि स्वयं के कार्यों में ध्यान लगाते हैं । 

Meaning-of-Negalect-poetri-hindi


नेगलेक्ट करना

 (एक)

उसने सुनी है आवाजें

ठहर कर

जहां उसे हक मिलने की 

उम्मीदें हैं

शामिल हो गए हैं

उस लड़ाई में 

जहां स्वयं के हित है

अनसुनी की है तो केवल

कर्तव्य की आवाजें

पूरी तरह से नकारते हुए

कानों में जूं तक नहीं रेंगते हुए !!!!

(दो)

फारवर्ड करने के चक्कर

ज्ञान, सुक्ति, प्रेरित वाक्यों को

फारवर्ड करने के चक्कर में 

लोग खत्म कर देते हैं अपना ज्ञान

बस ध्यान रहता है

दूसरों तक 

एक ख़बर की तरह पहुंचाने की

ताकि लोग उसे इंटेलिजेंट समझें !!!!


ऐसे ही तो जीते हैं

जीवन को

बुरे लोगों के साथ रहकर

खुद को अलग कर लेना

और अपने अस्तित्व की अहमियत देना

हंस लेना

उनके बिना भी

जिसे चाहते हैं

लेकिन चाहत न मिली !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 नफ़रत वाले लेखक 

Meaning-of-Negalect-poetri-hindi


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ