कम से कम
नफ़रत नहीं
तो मोहब्बत नहीं
हां उदासियों ने तेरी
समझदारी नहीं दी है
कम से कम
जीने के लिए दुःख है
थोड़ा बहुत सुख है
कम से कम
इसी बीच मेरी जिंदगी है
कम से कम
बोलते ज़रा
जहां जरूरी है
वहां मुंह खोलते ज़रा
कम से कम
दिख जाती तेरी नीयत
कम से कम
समझाते तुम
मेरी नज़रों को
पहचानते तुम
कम से कम
मैं तेरे दिल के पास आ जाता
---राजकपूर राजपूत''राज''
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं