comparative-political-ideology-ghazal-meregeet-literature-life
जब कोई तुलनात्मक तर्क देते हैं
बचकर किसी गली से निकलते हैं
न्याय और समानता की बातें फालतू
बस खुद ही समझदार कहलाते हैं
वो क्या कभी किसी को गलत कह पाएगा
अपना मतलब बस निकालते हैं
गुरूत्वाकर्षण में होगा गिरने का नियम
ऐसे आदमी तो बेवजह गिर जाते हैं
तुने जब से उसे सर आंखों पे बिठाया है
बड़ी आसानी से कुछ का कुछ बोल जाते हैं
क्या मतलब तुम्हारी ऐसी चाहत का "राज़ "
वक्त पड़ने पर हर इंसान बुरे निकल जाते हैं !!!
comparative-political-ideology-ghazal-meregeet-literature-life
राजनीति
भीड़ में शामिल लोगों का समूह
जैसे भेड़ का समूह
नेतृत्व करना है
आगे आकर
देखना
भीड़ पीछे चलेगी
भेड़ की तरह !!!!
राजनीति में
नेतृत्व की कीमत है
विचारधारा, अच्छी सोच
मायने नहीं रखती है
जब गला काटे
आत्मघाती हमला करें
कह देना मासूम है
पूरी भीड़
आगे आकर स्वागत करेगी !!!!
तुष्टिकरण का ज्ञान
रखो अपने इरादों से अनजान
मुर्ख को उसकी मुर्खता से शाबाशी
भीड़ का नेतृत्व मिल जाता है
भीड़ सोचती नहीं है
बदलें में क्या लें रहा है !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 तुलनात्मक राजनीति और ज्ञान
0 टिप्पणियाँ