छोटे कपड़े क्यों पहनते हैं-Short dressed article hindi.
बिल्कुल जो लड़कियां पहनती हैं । वो जानबूझकर पहनती हैं । ताकि पहनने और देखने वालों को ताजगी मिलें । ध्यान आकर्षित होकर मन लगा रहे ।
छोटे कपड़ों में यौन अंगों का प्रदर्शन होता है । क्योंकि इसे लड़कियां पहनती हैं, लड़के नहीं ।
Short dressed article hindi.
दो ही तरीकों से लोग किसी वस्तु पर विचार बनाते हैं । या तो अपने लिए या फिर दूसरों के लिए । अपने लिए चयन करने वाले दुनिया की परवाह नहीं करते हैं और जो दुनिया की परवाह करते हैं वे अपने लिए नहीं करते हैं । उसी रास्ते पर चलते हैं । जिस रास्ते पर भीड़ है ।
कई और कारण हो सकते हैं -
जैसे अंग प्रदर्शन करने वाले फिल्मी दुनिया के लोग करते हैं । नायिका पैसों के लिए,, दर्शक रसास्वादन के लिए जाते हैं। फिल्म बनाते हैं निर्माता निर्देशक पैसों के लिए । ताकि दर्शक जुड़े रहे रोमांचित होकर। आदि ,,,।
और अंत में जो अच्छा लगे वो करें,, स्वतंत्रता सबको है !!!!
अश्लीलता से भरी हुई समझदारी
अर्धनग्न प्रदर्शन को जीने की स्वतंत्रता कहती हैं
खुलेआम आलिंगन, चुम्बन
दूसरों को उत्तेजित करती है!!!
अभी उसने जीने की स्वतंत्रता का उपयोग किया है
इसलिए अर्धनग्न में घुमना शुरू किया है !!!
जब भी कोई देखता हो
नग्न तस्वीर
चलचित्र
स्वयं उपस्थित हो जाता होगा
पुरूष के देखने पर
पुरूष को हटाकर स्वयं
और महिला को हटाकर
महिला
इसलिए शामिल हो जाते हैं
रसास्वादन में
किसी तस्वीर
चलचित्र में !!!!!
तुम्हारे कपड़े बता देता है
तुम्हारा चरित्र, विचार, दृष्टिकोण
तुम किस दिशा में हो
तुम्हारे प्रेरित होने के तरीके
और जीने के तरीके
कपड़े ही बता देता है !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉फटी जींस कविता
0 टिप्पणियाँ