I have gathered-taken-poetry-literature-life
मैंने समेट लिया है
हर दर्द
हर रिश्ते नाते
अपना अहसास
जिसे मैंने सीने में रखा हूं
(माना वो मेरे नहीं है
फिर भी)
और जिंदगी का
सफ़र पे चला हूं
न मेरे आंसू कभी बहे
हर दर्द हंस कर सहे
बिना शिकायत के
मैं जानता हूं
रिश्तों की अहमियत
दर्द की कीमत
मुझे जीने का आधार देता है
इन्हीं रिश्तों ने
इन्हीं दर्दों ने
मुझे अहसास देता है
पहचान दी है
जो मेरे नहीं है
फिर भी !!!!
I have gathered-taken-poetry-literature-life
जब कोई तुम्हारा हृदय तोड़ दें
तो खुद को प्रेम से जोड़ दें
लड़ने की ताकत मिलेगी
रिश्ता बेवजह का तू छोड़ दें !!!!
मैंने समेटा है
उन रिश्तों को
जिसमें जीवन है
और मैं जानता हूं
वो तुम हो
जो पूरी दुनिया के बराबर है !!!!
मैं समेट लेता हूं
तेरा अहसास
इसलिए लगते हो तुम मुझे
मेरे पास !!!!
0 टिप्पणियाँ