नफरती सोच होनी चाहिए there-should-be-hateful-thinking-poetry-in-hindi-

there-should-be-hateful-thinking-poetry-in-hindi-

 नफरती सोच होनी चाहिए 

किसी अच्छे विचारों के आलोचना के लिए

तुझे पसंद नहीं होना चाहिए

किसी वस्तु, व्यक्ति, प्रतीक, आस्था में

घृणा से उत्पन्न विचार

खुद ब खुद ही

कई तर्क पैदा कर देते हैं

जिसे अनजान लोग

सत्य मान लेते हैं

जिससे तुम्हारी प्रमाणिकता

बुद्धिजीवियों में हो जाती है  !!!!

there-should-be-hateful-thinking-poetry-in-hindi-


नफरती सोच होनी चाहिए 
तर्क आ ही जाता है 
फर्क आ ही जाता है 
अपने पराएं लोगों से 
जिसे तुम वैज्ञानिक दृष्टिकोण 
तर्कशील होना कहते हो 
बहलाने के लिए 
थकाने के लिए 
विपरीत विचारधारा के लोगों के लिए 
कई तर्क भर आते हैं 
नफरती सोच के लोगों के ज़ेहन में !!!!!

नफरती सोच 
कभी पसंद नहीं करते हैं 
अच्छे लोग 
जो उसके विपरीत हो 
खुद विपरीत हो जाते हैं 
चाहे अच्छी बातें हो 
चाहे अच्छे व्यवहार है 
घृणा के सिवा कुछ नहीं मिलेगा 
जिससे उम्मीद न कर 
प्यार !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 ढोंग का स्वरूप बदल गया है 
there-should-be-hateful-thinking-poetry-in-hindi-

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ