literary-story-writing-poetry-this-world-in-love
इस संसार में
बसने के लिए
क्या चाहिए -
बस एक प्रेम
जो अलंकृत हो
हृदय तल में
जिसके इर्द गिर्द
बुनते रहे ख्वाब
जिसमें लगे रहे मन
स्थिर होकर
कहीं भी जाएं
कहीं भी रहें
ऐसे लगे
जैसे पास हो
साथ हो
तुम्हारा !!!!!
literary-story-writing-poetry-this-world-in-love
इस संसार में
चाहने वाले बहुत हैं
आने जाने वाले बहुत हैं
लेकिन कोई ठहरें
पास दो घड़ी
तो अहसास बहुत हैं !!!
कनेर का फूल
तू चुन
महादेव पर चढ़ाने के लिए
लेकिन तुम सूंघ नहीं सकते
क्योंकि
कनेर का फूल
बिना सुगंध का होता है
महादेव को बस भाता है
तुम्हें कैसे भाता
तुम्हें महादेव का ख्याल है
अपना भी
इस संसार से
उस संसार में !!!!
इस भांति भांति के लोग
तुम्हें सम्मान करना चाहिए
तुम भी अलग हो !!!!
0 टिप्पणियाँ