मैं जिस दिन नहीं रहूंगा i-the-day-not-live-poetry-love - कविता प्रेम की

 i-the-day-not-live-poetry-love

 मैं जिस दिन नहीं रहूंगा

तुम्हारी स्मृति
मुझे ढूंढेगी
उन यादों में
जो गुज़रे थे
साथ - साथ

उस पल
तुम मुझे साथ पाओगे
हू-ब-हू सामने
तुम्हारी स्मृति
मुझे स्पर्श करेगी
जो मेरी उपस्थिति की
कीमत बताएगी तुम्हें
और महत्व समझोगे मेरा
जब तुम्हारी
तन्द्रा टूट जाएगी

तुम यकीन नहीं कर पाओगे
मैं तुमसे दूर हूं
बहुत दूर !!!!

 i-the-day-not-live-poetry-love


मैं जिस दिन नहीं रहूंगा
मेरी उपस्थिति की कमी खलेगी
एक हिस्सा तेरे जीवन का
महत्वपूर्ण
अलग हो गया !!!!

मैं जिस दिन नहीं रहूंगा
तेरे ख्यालों से
अहसास लें जाऊंगा
साथ में
अहसास बनाकर !!!!

मैं जिस दिन नहीं रहूंगा
मेरा प्यार रहेगा
किसी के यादों में
किसी के ख्यालों में
ज्यादा संख्या में तो नहीं
लेकिन किसी एक के साथ जरूर !!!!

मैं जिस दिन नहीं रहूंगा
तुम रह लेना
जैसे तुम अहंकार में हो
जैसे तुम्हें लगता है
तुम सदा रहोगे
किसी झूठे की तरह !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 मेरी मृत्यु के समय 

i-the-day-not-live-poetry-love






Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ