बड़ी उम्र में प्यार
इसलिए नहीं होता है किजिस्म की भूखपूर्ति की जायएक मस्ती की जायजो न मिला कभीसीने को सुकूनएक थकान के बाद आरामदुनिया के पासजाने सेबैचैन मन तलाशता रहाअपने इर्द गिर्द अपनापनएक संरक्षणजो कर सकेसुरक्षित सम्मानसमकक्ष में बिठाकरहर दर्द को सहलाकरनिहार सकेंदर्द सभीबिन कहेउसी से होता हैबड़ी उम्र में प्यार !!!
0 टिप्पणियाँ