कुछ लोग दूसरों की बातों को इतना महत्व दें जाते हैं कि । उसे खुद की सोच, विचार छोटा लगता है ।You-should-not-get-angry-so-soon-Poetry-My-Songs-Literary-Life- जिससे हताश, निराश होकर गलत काम करने लगते हैं । जबकि जीवन अपना है तो नजरिया भी अपना होना चाहिए । अगर किसी अन्य पर निर्भरता अधिक आ जाती है । तो उसके दृष्टिकोण ही हमारी दृष्टि बन जाती है । दुनिया को देखने के लिए !!
You-should-not-get-angry-so-soon-Poetry-My-Songs-Literary-Life
तुम्हें इतनी जल्दी
नाराज़ नहीं होना चाहिए
दुनिया से
यही कि दुनिया मतलबी है
तुम्हें याद रखना चाहिए
इसी दुनिया के
तुम भी हिस्से हो
तुम्हारी भी जरूरत है
जिसकी वजह से
अभी भी जुड़े हो
जहां ज्यादा नैतिकता की
आवश्यकता नहीं है
बस जितना लेना है
उतना देना है
हां, ये अलग बात है
गिरगिट और दोगले लोगों से
सचेत रहना है तुम्हें
ये लगभग मतलबी है
जो एक दूसरे की
ज़रूरत को समझ नहीं पाते हैं !!!
नाराजगी पर कविता
तुम्हें इतनी जल्दी नाराज़ नहीं होना चाहिए
जिंदगी से इतनी जल्दी नाराज़ नहीं होना चाहिए
गैरों की बातों पे जो खुद को तोड़ जाते हैं
उसे जीना नहीं आया उसे जीने की और कोशिश करनी चाहिए !!?
तुम्हें इतनी जल्दी नाराज नहीं होना चाहिए
जैसे तुम्हें कुछ नहीं मिला है
तुमने तो अपने भीतर ढूंढा ही नहीं
अपना प्यार
अपना संसार
दूसरों को माना
जो छोड़ देते हैं
साथ
हाथ
अपने मतलब पे
और तुम्हें लगता है
तुम्हें कुछ नहीं मिला
यही गिला
बताओं खुद से नाराज़ हो कर
तुम्हें क्या मिला?
इन्हें भी पढ़ें 👉 जो कुछ हमको आता है
0 टिप्पणियाँ