सच का सहारा सब लेते हैं - गजल हिंदी

Everyone-takes-the-support-of-truth-Ghazals-my-songs-Sahitya-Jeevan

 सच का सहारा तो सब लेते हैं

बस बात है नीयत की

झूठ बोलना कौन चाहता है
बात है बस सियासत की

भीड़ बट गई टोलियों में

बात कहां रह गई इंसानियत की

माना कठिन है जीवन में व्यस्तता
बात है बस दो घड़ी फुर्सत की

वो भरोसा नहीं करता है किसी का
ज़माना रंग बदलते हैं बात है कीमत की !!

Everyone-takes-the-support-of-truth-Ghazals-my-songs-Sahitya-Jeevan

सच का सहारा 

सच का सहारा सब लेते हैं
मतलब पर सब बोलते हैं 

कुछ झूठे तथ्यों को साबित करने
अच्छे लोगों जैसे बोलते हैं

बात उसकी मान भी लेते
फिर क्यों पैसा पाकर बोलते हैं 

पद मिला सम्मान मिला
क्यों नफरती जैसे बोलते हैं !!!


Everyone-takes-the-support-of-truth-Ghazals-my-songs-Sahitya-Jeevan


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ