All-Levels-of-Expression-Poetry-in-Hindi
अभिव्यक्ति के
सारे स्तर देखना होगा
लोग इसी के बहाने
किसी को छला होगा
एक के आस्था और विश्वास को
तोड़ा होगा
कहकर दकियानूसी रीत
व्यंग्य छोड़ा होगा
जबकि दूसरे के समर्थन में
रिश्ता जोड़ा होगा
जबकि बुराई एक है
एक का भेद खोला होगा
अभिव्यक्ति के आड़ में
दूसरे का ढका होगा
कुछ सांठगांठ है
अभिव्यक्ति की आजादी में
पता करना होगा !!!!
All-Levels-of-Expression-Poetry-in-Hindi
आजादी को तुमने
गरीबी से जोड़ दिया
क्या गरीब आदमी
आजादी नहीं मनाते..
मनाते हैं
तुमसे बेहतर
फर्क सिर्फ इतना है
तू दिमाग से
वो दिल से बेहतर
महसूस कर पाते हैं
आजादी को !!!
आदमी की उन्नति
अर्थ देकर की
जबकि जो जीने वाले हैं
कम अर्थ में
अच्छी जिंदगी जी !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 जीवन क्या है
0 टिप्पणियाँ