अभिव्यक्ति के सारे स्तर को - कविता हिन्दी

All-Levels-of-Expression-Poetry-in-Hindi

अभिव्यक्ति के
सारे स्तर देखना होगा

लोग इसी के बहाने

किसी को छला होगा

एक के आस्था और विश्वास को

तोड़ा होगा

कहकर दकियानूसी रीत

व्यंग्य छोड़ा होगा

जबकि दूसरे के समर्थन में

रिश्ता जोड़ा होगा

जबकि बुराई एक है

एक का भेद खोला होगा

अभिव्यक्ति के आड़ में

दूसरे का ढका होगा

कुछ सांठगांठ है

अभिव्यक्ति की आजादी में

पता करना होगा !!!!

All-Levels-of-Expression-Poetry-in-Hindi

आजादी को तुमने

गरीबी से जोड़ दिया

क्या गरीब आदमी

आजादी नहीं मनाते..

मनाते हैं

तुमसे बेहतर

फर्क सिर्फ इतना है

तू दिमाग से

वो दिल से बेहतर

महसूस कर पाते हैं

आजादी को !!!


आदमी की उन्नति

अर्थ देकर की

जबकि जो जीने वाले हैं

कम अर्थ में

अच्छी जिंदगी जी !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 जीवन क्या है 




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ