good-sayings-ghazal-in-hindi.
मैं क्यों नहीं लिख पाता हूॅं अच्छी - अच्छी बातें
शायद समझ रहा हूं नफ़रत हावी हो गई है
फ़ालतू हो गई है अच्छी - अच्छी बातें
एक रट्टा मारकर जानने में क्या है भला
जब अमल नहीं करना है अच्छी - अच्छी बातें
कौन डुबना चाहता है किसी के आंखों में
उथली है मोहब्बत में अच्छी - अच्छी बातें
हां शेयर करते हैं आज भी कुछ मेरे दोस्त
उसके पोस्ट में केवल अच्छी - अच्छी बातें
एक तरफा नहीं होते रिश्ते कभी
बातों तक सीमित न हो अच्छी - अच्छी बातें
बरसों साथ रहे मगर दिल नहीं जीत पाए
वक्त आया जब गायब थी उसकी अच्छी - अच्छी बातें
ज़िद ही करना है यहां मुर्खों को
सियासत में कहां सुनी जाती है अच्छी-अच्छी बातें
0 टिप्पणियाँ